शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore, Bhagwat week, Acharya Pandit Pawan Tiwari
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (00:37 IST)

मिल क्षेत्र में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का आयोजन

मिल क्षेत्र में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ'  का आयोजन - Indore, Bhagwat week, Acharya Pandit Pawan Tiwari
इंदौर। इन दिनों रुस्तम का बगीचा, सितला माता मंदिर मालवा मिल पर 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का आयोजन चल रहा है, जिसमें आचार्य पंडित पवन तिवारी (कांटाफोड़ वाले) क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बुराईयों को त्यागकर अच्छे मार्ग पर चलने और प्रभु से खुद को अभी से जोड़ने की सीख दे रहे हैं। उनका कहना है कि जो लोग जवानी में ही भगवान का रस ग्रहण कर लेते हैं, उन्हें बुढ़ापे की चिंता कभी नहीं सताएगी।
सितला माता मित्र मंडल के प्रमुख घनश्याम हाड़ा ने बताया कि सितला माता मित्र मंडल द्वारा भागवत सप्ताह के आयोजन का यह 11वां वर्ष है। हर साल इसका आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। 
बुधवार को आचार्य पंडित पवन तिवारी ने कहा कि 31 दिसम्बर आने वाली है और कई लोग इस दिन शराब या अन्य चीजों का नशा करते हैं। मेरा उन लोगों से आग्रह है कि वे इसके बजाय प्रभु का जाम पीये..चाहें तो सुंदर कांड का पाठ करें या फिर हनुमान चालिसा का...मेरा दावा है कि प्रभु का ऐसा नशा चढ़ेगा कि वह कभी नहीं उतर पाएगा। 
आचार्य तिवारी ने संगीतमय प्रस्तुती के बीच वामन अवतार और हिरण्याकश्यप का प्रसंग सुनाया। सुर और ताल ऐसी थी कि क्षेत्र की छोटी बच्चियों के पैर थिरकने लगे। मंदिर परिसर महिलाओं से भरा हुआ था, जबकि दूसरे श्रद्धालु मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का श्रवण करते हुए दिखाई दिए। आचार्य ने मांस मदिरा से दूर रहने की नसीहतें भी दीं। 
ये भी पढ़ें
सपा में घमासान जारी, अखिलेश के लोगों का टिकट कटा तो शिवपाल के दो मंत्री आउट