शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hardik Patel Gujarat Patidar agitation
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (22:07 IST)

हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकी, युवक गिरफ्तार

हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकी, युवक गिरफ्तार - Hardik Patel Gujarat Patidar agitation
उज्जैन। गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर शनिवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। पटेल लगभग सवा नौ बजे यहां इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत चल रहा था।

इसी दौरान मिलन गूजर नामक एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही आसपास खड़े लोगों पर भी गिरी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया। मिलन इस दौरान जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह पटेल को मध्यप्रदेश में नहीं घुसने देगा।

घटना के बाद वहां उपस्थित पटेल के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। वहां पर कांग्रेस के नेता मनोहर बैरागी, राजेंद्र भारती आदि भी मौजूद थे। हार्दिक पटेल गुजरात के युवा नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ 8 अप्रैल को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित किसान सम्मेलन और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में वे शनिवार रात उज्जैन पहुंचे।
ये भी पढ़ें
उदयपुर में बनेगा दुनिया के सबसे बड़े वस्त्र दान अभियान का कीर्तिमान