• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Election Commissioner OP Rawat
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (16:00 IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त रावत ने भोपाल में रिन्यू कराया लाइसेंस

मुख्य चुनाव आयुक्त रावत ने भोपाल में रिन्यू कराया लाइसेंस - Chief Election Commissioner OP Rawat
भोपाल। भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बुधवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल परिवहन कार्यालय में अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराया। रावत का लाइसेंस भोपाल आरटीओ कार्यालय से ही बना हुआ है।


व्यस्त समय में से कुछ वक्त निकालकर रावत यहां क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचे और अपने ड्राइविंग लायसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की। रावत दोपहर लगभग डेढ़ बजे परिवहन कार्यालय पहुंचे और पांच मिनट में प्रक्रिया पूरी कराकर वहां से रवाना हो गए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी रावत मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। वे मध्यप्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाल चुके हैं और वर्षों भोपाल में रहे हैं। वे चुनावी तैयारियों को लेकर राजधानी की यात्रा पर हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि रावत के ड्राइविंग लायसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ड्राइविंग लायसेंस की वैधता इसी माह समाप्त हो रही थी।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद