गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. CBSE 12th exam copies, CBSE
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 मई 2018 (12:31 IST)

सीबीएसई 12वीं की कॉपियां गायब, छात्रों का रिजल्ट अटका

सीबीएसई 12वीं की कॉपियां गायब, छात्रों का रिजल्ट अटका - CBSE 12th exam copies, CBSE
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की इकॉनोमिक्स की कॉपियां गायब होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। सीबीएसई ने पेपर लीक होने के बाद 25 अप्रैल को इस विषय की दोबारा परीक्षा कराई थी। अब उसी परीक्षा की कॉपी गायब होने के बाद लगभग 90 छात्रों का परिणाम अटक गया गई।


सूत्रों के मुताबिक शहर में 3 परीक्षा केंद्र केवी, सिटी सेंट्रल और स्वरूप विद्या निकेतन में परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद केंद्राध्यक्ष ने प्रधान डाकघर में कॉपियों को बोर्ड में भेजने के लिए जमा कराया। डाकघर से 25 अप्रैल की शाम के बाद कॉपियां गायब हो गईं। पोस्ट मास्टर बीएस सिकरवार ने 20 दिन बाद शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ कॉपी और परीक्षा सामग्री चोरी का केस दर्ज कराया है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड अजमेर रीजन की ओर से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। पोस्ट मास्टर सिकरवार के मुताबिक 25 अप्रैल को प्रधान डाकघर के कर्मचारी बिजेंद्र भदौरिया ने कॉपी वाला बैग और एक अन्य बैग बरामदे में रख दिए। रात 8 बजे बैग ग्वालियर ले जाने के लिए आए डाक ठेकेदार किशन कुशवाह को एक ही बैग मिला।

कर्मचारी ने डाक विभाग के अधिकारियों को बताया कि एक ही बैग है। इसके बाद बैग को खोजा, लेकिन बैग नहीं मिला। डाक विभाग की ओर से केंद्राध्यक्ष को सूचना दी गई। उनकी ओर से सीबीएसई के अजमेर रीजन ऑफिस को कॉपी गायब होने के बारे में बताया गया।

पोस्ट मास्टर ने कॉपी गायब होने पर दो कर्मचारियों पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज किया है। पोस्ट मास्टर ने जिन कर्मचारियों पर संदेह जताया है पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरणसिंह ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पोस्ट मास्टर ने अपने विभाग के दो कर्मचारियों पर सीबीएसई की कॉपी और संवेदनशील सामग्री चोरी होने का शक जाहिर किया है। मामले की जांच कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक की राजनीति में 'राहु काल', राज्यपाल ने फैसला रोका