• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bribe audio gets viral
Written By
Last Modified: धार , शुक्रवार, 8 जनवरी 2016 (11:12 IST)

महिला अधिकारी को महंगी पड़ी रिश्वत, वाइरल हुआ...

महिला अधिकारी को महंगी पड़ी रिश्वत, वाइरल हुआ... - Bribe audio gets viral
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक महिला अधिकारी को रिश्वत लेना खासा महंगा पड़ गया। रिश्वत की सौदेबाजी का ऑडियो वाइरल हो गया और उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है।
 
कलेक्टर जयश्री कियावत ने गुरुवार को बताया कि जिला लोक सेवा केंद्र प्रबंधक रेशमा रेशवाल को बुधवार को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। वे संविदा के आधार पर पदस्थ थीं। उनके संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी।
 
इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी हुआ है जिसमें महिला अधिकारी रेशमा रेशवाल धार जिले के नालछा स्थित एक लोक सेवा केंद्र के संचालक ऋतुराज से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगती हुई सुनाई दे रही हैं। लगभग 8 मिनट के इस ऑडियो में महिला अधिकारी कह रही हैं कि डेढ़ लाख रुपए की बात हुई थी, आप कम से कम सवा लाख कर दो।
 
इस ऑडियो में महिला अधिकारी केंद्र संचालक से राशि मांगते हुए कह रही हैं कि यह पूरे का पूरा पैसा भोपाल (राजधानी) भेजना है और एक एक पत्र भी चलवाना हो तो बहुत पैसा देना पड़ता है। वे यह भी कह रही हैं कि विभाग में नीति परिवर्तन संबंधी संबंधी काम के लिए पैसा एकत्रित किया जा रहा है।
 
उन्होंने स्वयं के अनेक बार भोपाल जाने का जिक्र करते हुए कहा कि काम करवाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। महिला ने किसी 'नीरज सर' का नाम लेते हुए कहा कि पैसा ऊपर भी देना पड़ता है। दरअसल, निविदा के जरिए लोक सेवा केंद्र आवंटित किए जाते हैं। नालछा का केंद्र ऋतुराज को आवंटित है।
 
मध्यप्रदेश में बीते कुछ समय में फोन पर बातचीत के अनेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं और इनके चलते कलेक्टर स्तर के अधिकारी तक को कीमत चुकानी पड़ी है। (वार्ता)