शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. bribe
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2015 (15:49 IST)

पंद्रह हजार की रिश्वत लेते धराया क्लर्क

पंद्रह हजार की रिश्वत लेते धराया क्लर्क - bribe
-प्रतीक मिश्रा 
 
खंडवा। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को खंडवा विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में पदस्थ लिपिक रवींद्रनाथ महाजन को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा।  
 
महाजन मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के खंडवा स्थि‍त विद्युत सुरक्षा विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में पदस्थ है। सूत्रों के अनुसार उसने यह रिश्वत इसी विभाग में उपयंत्री के पद से मुक्त हुए शैलेन्द्र अग्रवाल की पीएफ व अन्य बकाया राशि‍ के भुगतान के लिए मांगी थी। अग्रवाल ने इसकी शि‍कायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी थी। 
 
तय योजना के अनुसार अग्रवाल ने जैसे ही गुरुवार को 15 हजार रुपए की राशि‍ महाजन को जिला कोषालय के पास सौंपी, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने महाजन को धर दबोचा। टीम ने उसके पास से 15 हजार रुपए बरामद किए और उसके हाथ धुलवाए, जो नोटों पर केमिकल लगा होने के कारण लाल हो गए। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम उसे लेकर पुलिस ग्राउंड के सामने स्थि‍त शासकीय विश्राम गृह पहुंची, जहां लोकायुक्त की टीम के अधि‍कारी आरोपी से पूछताछ कर रहे थे। अपराह्न साढ़े तीन बजे तक कार्रवाई जारी थी।