शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. bribe
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2015 (17:51 IST)

वल्लभ भवन में रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू

वल्लभ भवन में रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू - bribe
-सुलभ व्यास
 
मक्सी (शाजापुर)। भोपाल स्थित वल्लभ भवन में राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड 2 संजय श्रीवास्तव को लोकायुक्त ने सोमवार को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्सी में भारतीय संस्कार एकेडमी के नाम से स्कूल संचालित करने वाले बाबूसिंह केरवाल ने स्कूल भवन के पास स्थित तीन बीघा सरकारी जमीन भूमि को लीज पर लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद के लेटरहेड पर अनुशंसा सहित एक आवेदन गत 10 अप्रैल को राजस्व मंत्री रामपालसिंह को दिया था।  इस पर मंत्री ने भूमि आवंटन की अनुशंसा कर आवेदन को वल्लभ भवन स्थित राजस्व विभाग भेज दिया था। 
 
वल्लभ भवन के राजस्व कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 (बाबू) संजय श्रीवास्तव ने आवेदन पर से आवेदक बाबूसिंह केरवाल का मोबाइल नंबर लेकर उनसे फोन पर बात की और दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर बाबूसिंह केरवाल ने 22 मई को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।
 
लोकायुक्त के निर्देशानुसार आवेदक बाबूसिंह केरवाल वॉइस रिकार्डर लेकर 23 मई को वल्लभ भवन पहुंचे। उन्होंने बाबू संजय श्रीवास्तव से बातकर मामला आठ हजार रुपए में तय किया और सोमवार का दिन पैसे देने के लिए निर्धारित किया। पूरे वार्तालाप की रिकार्डिंग आवेदक बाबूसिंह केरवाल ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन को सौंप दी।
 
पैसे लेते ही लोकायुक्त टीम ने पकड़ा : सोमवार को लोकायुक्त की टीम के साथ आवेदक बाबूसिंह केरवाल वल्लभ भवन पहुंचे। दोपहर दो बजे के लगभग आठ हजार रुपए (500-500 के नोट) बाबूसिंह केरवाल ने जैसे ही सहायक ग्रेड 2 संजय श्रीवास्तव को सौंपे, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें धर दबोचा। जब उनके हाथ धुलवाए गए, तो वे लाल हो गए। कार्रवाई के बाद आरोपी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
 
ये थे टीम में : लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, निरीक्षक कमल बिगवाल, निरीक्षक दिनेश रावल, प्रधार आरक्षक समीर खान, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक विशाल रेशमिया शामिल थे।