गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bomb shells found at scrap shop
Last Modified: बैतूल , शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (19:00 IST)

MP : कबाड़ी की दुकान पर मिले बम के खोल, आसपास के घरों को कराया खाली, पुलिस ने जताई यह आशंका

MP : कबाड़ी की दुकान पर मिले बम के खोल, आसपास के घरों को कराया खाली, पुलिस ने जताई यह आशंका - Bomb shells found at scrap shop
Bomb shells found at scrap shop : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान पर 12 से 15 बम के खोल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और भारतीय वायुसेना की टीम को बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक, बरामद बमों में से कुछ के सक्रिय होने का संदेह है। एहतियात के तौर पर कबाड़ विक्रेता की दुकान और आसपास के घरों को खाली करवा लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बरामद बमों में से कुछ के सक्रिय होने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस द्वारा की गई नियमित तलाशी के दौरान ये खोल बरामद किए गए, जो छोटे रॉकेट जैसे दिखते हैं और इन पर ‘प्रेक्टिस’ लिखा हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया, लगभग 12 से 15 खोल बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ निष्क्रिय और कुछ के सक्रिय होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने नर्मदापुरम से बम निरोधक दस्ते और आमला स्टेशन से वायुसेना की टीम को बुलाया। एहतियात के तौर पर हमने कबाड़ विक्रेता की दुकान और आसपास के घरों को खाली करवा लिया है।
 
अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा इनका विश्लेषण करने के बाद ही खोल के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी और उन्हें कैसे नष्ट किया जाए, यह भी पता चलेगा। कबाड़ व्यापारी नइम कुरैशी ने बताया कि खोल दो बोरियों में थे, जिन्हें शहर के इंदिरा गांधी वार्ड के वसीम और शाहरुख नाम के दो लोगों ने उन्हें बेचा और दावा किया कि उनमें लोहे के टुकड़े हैं।
कुरैशी ने बताया, मैंने पहले भी इन दोनों से सामान खरीदा था। मुझे नहीं पता था कि इन बोरियों में बम के खोल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के बेटे अकीब को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अकीब भी कबाड़ी का काम करता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नगरीय सीमा में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से छूट देने की मांग