मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में -भूपेन्द्र सिंह
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (21:45 IST)

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में -भूपेन्द्र सिंह

Bhupendra Singh | मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में -भूपेन्द्र सिंह
इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों के लिए मध्यप्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि ये चुनाव मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं। सिंह ने यहां कहा कि नगरीय निकाय के चुनावों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है और हमने इनके अलग-अलग पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है।
अब राज्य निर्वाचन आयोग को इन चुनावों का कार्यक्रम तय करना है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी।
 
इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य बुरी तरह पिछड़ने पर सिंह ने कहा कि इस परियोजना की तकनीकी तथा वित्तीय कठिनाइयां दूर कर ली गई हैं और जल्द ही इस पर काम तेज हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
व्यापार 2020 : बुरा सपना था 'लॉकडाउन', अनलॉक ने जगाई उम्मीद, निवेशकों की भारी कमाई