गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhayyu Maharaj Suicide Case
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (00:16 IST)

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में खास सेवादार से पुलिस की पूछताछ

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में खास सेवादार से पुलिस की पूछताछ - Bhayyu Maharaj Suicide Case
इंदौर। आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज की खुदकुशी के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात उनके खास सेवादार से पूछताछ की। भय्यू महाराज के विश्वस्त सहयोगी रहे इस शख्स का लंबे वक्त से कोई अता-पता नहीं था और पुलिस पूछताछ के लिए उसे तलाश कर रही थी।
 
 
शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आगम जैन ने बताया कि भय्यू महाराज की खुदकुशी के मामले में उनके खास सेवादार विनायक दुधाड़े से पूछताछ की जा रही है। जैन ने कहा कि हम मामले के अलग-अलग पहलुओं पर उससे पूछताछ कर रहे हैं। हमने पूछताछ के लिए उसे नोटिस भेजा था। इस पर वह खुद हमारे सामने पेश हुआ।
 
सूत्रों के मुताबिक भय्यू महाराज के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने पुलिस को हाल ही में दिए बयान में दावा किया है कि एक युवती आध्यात्मिक गुरु को ब्लैकमेल कर रही थी। पाटिल ने भय्यू महाराज से धन ऐंठने के इस कथित गोरखधंधे में दुधाड़े की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
भय्यू महाराज के कथित सुसाइड नोट में उनके वित्तीय अधिकार, संपत्ति, बैंक खाते और संबंधित मामलों में दस्तखत का हक दुधाड़े को सौंपे जाने का जिक्र है। दुधाड़े करीब 15 साल पहले उनसे जुड़ा था और साए की तरह उनके साथ रहता था।

पुलिस के मुताबिक भय्यू महाराज (50) ने यहां बायपास रोड स्थित अपने बंगले में 12 जून को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। (भाषा)