• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhaiyyu Maharaj indore
Written By

ब्रांडेड गुरु धर्म को खराब कर रहे हैं-भय्यू महाराज

ब्रांडेड गुरु धर्म को खराब कर रहे हैं-भय्यू महाराज - Bhaiyyu Maharaj indore
इंदौर। धर्म के नाम पर फैल रहे पाखंड पर करारा कटाक्ष करते हुए धर्मगुरु भय्यू महाराज ने कहा कि ब्रांडेड गुरु धर्म का नाम खराब कर रहे हैं। किसानों और गरीबों की किसी को भी चिंता नहीं है। 
पिछले दिनों इंदौर में हुए धर्म सम्मेलन पर गहरी नाराजी जाहिर करते हुए भय्यू महाराज ने वेबदुनिया डॉट कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है कि मुझे धर्म सम्मेलन में नहीं बुलाया गया। दरअसल, मेरा गुस्सा इस बात को लेकर है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं करोड़ों रुपए खर्च कर धर्मगुरुओं को चार्टर्ड विमानों से बुलाया गया। 
 
भय्यू महाराज ने कहा कि धर्म सम्मेलन के मंच से जो कहा गया मैं वही सब कुछ बिना मंच के भी कह सकता हूं। धर्म के बारे में मैं विभिन्न मंचों से बोलता भी रहता हूं। अत: मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस मंच पर मैं नहीं था। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब बच्चों और किसानों के लिए जब मैं सरकार और अधिकारियों से मिलता हूं तो मुझे कोई सहयोग नहीं मिलता।
 
बौद्ध धर्म अपनाने संबंधी समाचार के सवाल पर भय्यू महाराज ने कहा कि यह सही नहीं मैं हिन्दू धर्म को नहीं छोड़ रहा हूं। मेरी नाराजी सिर्फ धर्म के नाम पर हो रहे पाखंड से है। बड़ी-बड़ी आलीशान कोठियों और पंच सितारा आश्रमों में रह रहे ब्रांडेड धर्मगुरु धर्म को बढ़ाने के बजाय उसे खराब करने का काम कर रहे हैं। इस तरह के बाबा और मठाधीश आम जनता से दूरी बनाए हुए हैं। 

मुख्यमंत्री फड़णवीस भय्यू महाराज से मिले : भय्यू महाराज की नाराजगी के बीच महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भय्यू महाराज से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने भय्यू से किसानों की आत्महत्या के विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। दोनों के बीच 7 नवंबर को मुंबई में विस्तार से चर्चा होगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री शहर में आयोजित जत्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे।

इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी भय्यू महाराज से फोन पर चर्चा कर उनकी नाराजी दूर करने का प्रयास किया।