शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. beats lady head constable in train
Written By
Last Updated :होशंगाबाद , रविवार, 7 मई 2017 (15:35 IST)

महिला प्रधान आरक्षक से मारपीट, चलती ट्रेन से फेंकने का प्रयास

महिला प्रधान आरक्षक से मारपीट, चलती ट्रेन से फेंकने का प्रयास - beats lady head constable in train
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी थाना में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक के साथ रविवार को ट्रेन में कुछ लोगों ने मारपीट की और कथित रूप से उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का प्रयास किया है।
 
शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इटारसी के थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि शहर  थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रेखा मुनिया भोपाल में जीटी एक्सप्रेस की एस-4 बोगी में बैठी थीं। इसी बीच ओबेदुल्लागंज और बुदनी के बीच सीट पर बैठने को लेकर उनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। विवाद के दौरान नागपुर निवासी जीतेन्द्र पटेल, मित्तल पटेल और  एक अन्य ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें ट्रेन से नीचे फेंकने का प्रयास भी किया। 
 
चौहान ने बताया कि घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल से जीआरपी को दी गई। इसके बाद ग्रांट  ट्रंक (जीटी) एक्सप्रेस में महिला आरक्षक से मारपीट करने वालों को इटारसी स्टेशन पर उतार  लिया गया। पीड़ित महिला आरक्षक का मेडिकल कराया गया है। सभी पर मामला दर्ज किया  जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
50 करोड़ के भूमि सौदे में अरविंद केजरीवाल को मिले 2 करोड़