शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: राजगढ़ (मप्र) , शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (18:15 IST)

पेड न्यूज : उम्मीदवारों के खाते में जुड़ी व्यय राशि

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013
FILE
राजगढ़ (मप्र)। जिले में पेड न्यूज के मामले में अब तक 3 हजार से अधिक रुपए की राशि उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय खाते में जोड़ी गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजगढ़ और खिलचीपुर में 3,988 रुपए संबंधित उम्मीदवारों के खाते में जोड़े गए हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेड न्यूज के मामले की निगरानी के लिए मध्यप्रदेश में राज्य और जिला स्तर पर मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) द्वारा 24 घंटे सघन निगरानी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय एमसीएमसी की सूचना पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित उम्मीदवार को 96 घंटे के अंदर नोटिस दिया जाएगा। (भाषा)