जरूरत अपनी-अपनी! पति (पत्नी) - अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो मैं आया की छुट्टी कर देता। पत्नी (पति से) - अगर तुम्हें प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर की छुट्टी कर देती।
ईमानदार पापा! चिंटू अपने डैडी के साथ घूमकर लौटा और मम्मी से बोला - मम्मी-मम्मी, पापा को लड़कियों की तरफ देखना अच्छा नहीं लगता। जब भी सड़क पर कोई लड़की दिखती है, पापा अपनी एक आँख बंद कर लेते हैं।
शिष्टाचार! रवीश : (माँ से) : आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अनपी सीट छोड़ने को कहा। माँ : बेटा यह तो अच्छी बात है। बड़ों का सम्मान करना चाहिए। रवीश : मगर माँ, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था।
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा- प्रिय, कान में कोई ऐसी मीठी बात कह दो जिससे मेरे पाँव जमीन पर न पड़े। प्रेमिका ने कहा- जाओ, फाँसी लगा लो।
आप नवेली दुल्हन को जहाँ भी जाते हैं, साथ क्यों नहीं ले जाते? दुल्हन की शराब छलकाती आँखों को देखकर दूल्हा बोला, हमने तो सुना है, नशीली वस्तुएं सार्वजनिक स्थान पर ले जाना मना है।
एक युवती ने अपनी दादी से कहा- कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगी। मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं। अरे, बहाने मत बना। दादी ने उसे डाँटते हुए कहा- मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूँ। मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा।
रमन- ऐसा क्यों कहा जाता है कि प्यार दिल नहीं दिमाग से होता है? रमेश- सीधी बात है, जिसके पास दिमाग होगा वह प्यार के चक्कर में क्यों पड़ेगा।
चंपत- संपत भाई एक बात बताओ! तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की? संपत- प्यारे चंपत, तुमने ये सुना होगा कि जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय।
लाली- रमन, मुझे विश्वास दिलाओ तुम बस मुझसे और मुझसे ही प्यार करते हो। रमन- हाँ-हाँ बिल्कुल पक्का! कल ही मैंने अपनी लिस्ट फिर से चेक की है!
पत्नी - शादी से पहले मेरा फिगर बिलकुल कोक की बोतल की तरह था। रमन- वो तो अब भी है। फर्क इतना है कि पहले 300 एमएल की थी, अब डेढ़ लीटर की है।