गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Smriti Irani voted in Gauriganj
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (12:25 IST)

स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में किया मतदान, विकसित भारत संकल्प और महिला कल्याण के लिए डाला वोट

रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला दिनेश प्रताप से

स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में किया मतदान, विकसित भारत संकल्प और महिला कल्याण के लिए डाला वोट - Smriti Irani voted in Gauriganj
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 (Lok Sabha Election 2024) चुनावी रण में आज 5वें चरण का मतदान (voting) चल रहा है जिसमें देश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान है। इन सीटों में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की 14 सीटें शामिल हैं जिनमें से वीवीआईपी सीट अमेठी और रायबरेली भी है। यूपी की लोकसभा सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है।
 
स्मृति ने लाइन में लगकर मतदान किया : अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को अपना दोबारा लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। स्मृति अपने गौरीगंज गांव में वोट डालने पहुंचीं। यहां उन्होंने सामान्य नागरिक की तरह मतदाता लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान क्षेत्र के लोग स्मृति का अभिवादन कर रहे थे और वे भी हाथ जोड़कर जवाब दे रही थीं।
 
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के और महिला कल्याण के लिए वोट दिया है। मैं सभी लोगों से से अपील करती हूं कि वे अपना वोट करें। हमारे देश के भविष्य के प्रति मतदान हमारी जिम्मेदारी है।
 
स्मृति और केएल शर्मा में मुकाबला : बीजेपी से अमेठी सांसद स्मृति में चुनावी मैदान में है। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा से है। अमेठी गांधी परिवार की कर्मभूमि रही है, लेकिन इस बार गांधी परिवार ने अपने करीबी केएल शर्मा पर भरोसा दिखाते हुए उम्मीदवार बनाया है।
 
रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला दिनेश प्रताप से : वीवीआईपी लोकसभा सीट रायबरेली में कांग्रेस ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ रही है। इस सीट पर राहुल गांधी की मां 2004 सोनिया गांधी का दबदबा रहा है और उन्होंने चुनावी जनसभा में इस बार अपनी विरासत राहुल को देते हुए जनता से भावुक अपील भी की थी। सोनिया ने यहां कहा कि मैं बड़ी उम्मीद के साथ आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के यूपी मंत्री दिनेश प्रताप से उनका रायबरेली में सीधा मुकाबला है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बाबासाहेब के संविधान ने मोदी को बनाया, उसी से अधिकार मिले