• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. No votes on 4 booths in Firozpur
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2019 (10:36 IST)

फिरोजपुर में 4 बूथों पर नहीं पड़ा कोई वोट, इंतजार करते रहे कर्मचारी

फिरोजपुर में 4 बूथों पर नहीं पड़ा कोई वोट, इंतजार करते रहे कर्मचारी - No votes on 4 booths in Firozpur
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के चार बूथों पर कोई मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान कर्मचारी लोगों के इंतजार में बैठे रहे।

फिरोजपुर छावनी इलाके के बूथ संख्या 61, 62, 63 और 64 पर मतदान कर्मचारी लोगों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आया। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने रविवार की शाम बताया कि सूचना है कि इन चार बूथों पर मतदान नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि इन बूथों के लिए 4500 मतदाता पंजीकृत हैं। राजू ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला कि सेना की इकाइयां यहां से चली गई हैं, इसलिए यहां कोई वोट डालने नहीं पहुंच सका।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव का मतदान पूर्ण होते ही महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम