गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Modi in Odisha
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (13:28 IST)

मुझे रास्ते से हटाने के लिए एक होने लगे हैं, लुटेरों का खेल बंद करके ही दम लूंगा...

मुझे रास्ते से हटाने के लिए एक होने लगे हैं, लुटेरों का खेल बंद करके ही दम लूंगा... - Modi in Odisha
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओड़िशा में आयोजित एक रैली में विपक्षी एकता पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी के सपा-बसपा गठबंधन पर परोक्ष रूप स हमला करते हुए कहा कि मोदी को रास्ते से हटाने के लिए लोग एक होने लगे हैं, लेकिन यह चौकीदार गरीबों की कमाई लूटने वाले खेल को बंद करवाकर ही दम लेगा। 
 
बलांगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जिसने भी गरीबों को लूटा है, उन्हें यह चौकीदार सजा दिलवाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाले, फर्जी पेंशनभोगियों को ढूंढ निकाला। पहले बिचौलिए सरकारी धन को खा जाते थे, उन्हें खत्म कर दिया। बिचौलिए फर्जी तरीके से अपनी तिजोरियां भर रहे थे।
 
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के ‍कारण ऐसी लोगों की कमाई रुक गई है और जिनकी कमाई रुकी, वे मुझसे बदला लेना चाहते हैं। हमने इन लोगों की नींद हराम कर दी है, इसीलिए मोदी इनकी आंख में खटकता है। इसीलिए अब ये बदला लेना चाहते हैं। 
 
रेल लाइन का उद्‍घाटन : प्रधानमंत्री ने बलांगीर और बिचुपली के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया। साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया।