रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. EC issues notice to Rahul Gandhi for violating model code
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2019 (00:26 IST)

मुश्किल में राहुल गांधी, आपत्तिजनक भाषण के लिए मिला चुनाव आयोग का नोटिस

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के शहडोल में आपत्तिजनक भाषण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बुधवार को नोटिस भेजा।
 
आयोग ने गांधी को 48 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। आयोग ने 23 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस भाषण के सिलसिले में नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी ने आदिवासियों के लिए एक नया कानून बनाया है जिसके तहत उन्हें गोली मारी जा सकती है।
 
चुनाव आयोग को 27 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी शिकायत मिली थी जिसके बाद आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा और रिपोर्ट मिलने पर राहुल को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब देने के लिए कहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नारायण साईं की पत्नी ने कहा- तलाक के बारे में सोच रही हूं