• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women cricketers to receive equivalent cash prize against their men counterpart
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (16:30 IST)

ICC World Cup में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

ICC World Cup में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि - Women cricketers to receive equivalent cash prize against their men counterpart
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व कप में अब पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी जिसकी शुरुआत अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले महिला टी20 विश्व कप से होगी।

आईसीसी के बयान के अनुसार महिला टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को अब 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डालर मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 विश्व कप जीतने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी। इस तरह से इसमें 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भारतीय पुरुष टीम को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का विजेता बनने पर 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी।

आईसीसी ने कहा,‘‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।’’

बयान के अनुसार,‘‘यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया। इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है।’’

महिला टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा।

अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 11 लाख 70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। पिछले साल उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांच लाख डॉलर मिले थे। इस तरह से इसमें भी 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को अब 675,000 डॉलर (2023 में 210 000 डॉलर से अधिक) मिलेंगे। इस तरह से टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 7,958,080 डॉलर होगी, जो पिछले साल की कुल राशि 24 लाख 50 हजार डॉलर से 225 प्रतिशत अधिक है।

ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक जीत पर टीमों को 31,154 डॉलर मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहने वाली छह टीमों को उनकी अंतिम स्थिति के आधार पर कुल 13 लाख 50 हजार डॉलर की राशि में से पुरस्कार राशि मिलेगी।

आईसीसी ने कहा,‘‘यह कदम महिलाओं के खेल को प्राथमिकता देने और 2032 तक उसको तेजी से आगे बढ़ाने की आईसीसी की योजना के अनुरूप है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
1 गोल से मेजबान चीन को हराकर भारत ने जीती एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (Video)