• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. willamson says, warner is not bad man
Written By
Last Updated :क्राइस्टचर्च , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (12:58 IST)

विलियम्सन बोले, वॉर्नर बुरा इंसान नहीं है

विलियम्सन बोले, वॉर्नर बुरा इंसान नहीं है - willamson says, warner is not bad man
क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने डेविड वॉर्नर का बचाव करते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बुरा व्यक्ति नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के गेंद छेड़छाड़ प्रकरण के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आलोचना हो रही है।
 
विलियम्सन ने कहा कि वे वॉर्नर से संपर्क में रहे हैं। उन्होंने गेंद छेड़छाड़ को उकसाने में वॉर्नर का नाम आने के बाद कहा कि यह शर्मनाक है।  इस कृत्य को कोई भी टीम समर्थन नहीं देगी। विलियम्सन ने कहा कि यह समय के साथ खत्म हो जाएगा लेकिन यह बढ़ता ही जा रहा है और मैं कहूंगा कि वह बुरा व्यक्ति नहीं है। उसने गलती की और निश्चित रूप से इसे स्वीकार कर लिया और वे इससे निराश हैं।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर 12 महीने के लिए सभी पेशेवर क्रिकेट से प्रतिबंध लगा दिया है जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है। स्मिथ को कम से कम 2 वर्ष के लिए कप्तानी से निलंबित कर दिया गया है जबकि वॉर्नर से कहा गया है कि वे कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई नहीं कर पाएंगे।
 
विलियम्सन ने इस सजा को काफी कड़ा बताया लेकिन व्यक्ति के तौर पर वॉर्नर का बचाव किया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह बुरा इंसान नहीं है। उन्होंने (वॉर्नर और स्मिथ) ने गलती की, उन्होंने निश्चित रूप से इसे स्वीकार कर लिया और वे इससे निराश भी हैं इसलिए उन्हें यह सजा मिलेगी लेकिन यह सजा काफी कड़ी है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि लेकिन विश्वस्तर के 2 शानदार खिलाड़ियों ने यह गलती की, जो शर्मनाक है। (भाषा)