शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies, Rhkim Cornwall,
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2017 (15:12 IST)

मिलिए वेस्टइंडीज के भीमकाय क्रिकेटर से (वीडियो)

मिलिए वेस्टइंडीज के भीमकाय क्रिकेटर से (वीडियो) - West Indies, Rhkim Cornwall,
वेस्टइंडीज टीम का यह क्रिकेट अपने खेल के कारण नहीं बल्कि भारी-भरकम डील-डौल के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। 140 किलो के भारी भरकम युवा ऑलराउंडर 5.8 फुट लंबे और 140 किलोग्राम के इस विशालकाय कद-काठी वाले क्रिकेटर का नाम है रहकीम कॉर्नवाल। 
रहकीम ने पहले अभ्यास मैच में 59 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी के खेल को देखने से ज्यादा लोग इसके शरीर को लेकर हैरान हैं। 24 रहकीम कॉर्निवाल ने वेस्टइंडीज के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ऑफ स्पिनर के रूप में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 25 प्र​थम श्रेणी मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं।
 
रहकीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्ले से बहुत खास प्रदर्शन तो नहीं किया है और सिर्फ 23 की औसत से रन बनाया है। इस युवा कैरीबियाई ऑलराउंडर ने प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और लियाम प्लेंकेट जैसे गेंदबाजों को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करने के बाद 59 रन बनाए। इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।
 
 
ये भी पढ़ें
जीतू ने जीता स्वर्ण, अमनप्रीत को रजत