शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jitu Rai wins gold in 50m pistol event
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 मार्च 2017 (15:16 IST)

जीतू ने जीता स्वर्ण, अमनप्रीत को रजत

जीतू ने जीता स्वर्ण, अमनप्रीत को रजत - Jitu Rai wins gold in 50m pistol event
नई दिल्ली। पिस्टल किंग जीतू राय ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप में बुधवार को 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।
 
जीतू ने हीना सिद्धू के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन वह गैर आधिकारिक स्पर्धा थी जिसे ट्रायल के तौर पर इस विश्वकप में शुरू किया गया था। उस स्पर्धा का स्वर्ण पदक तालिका में भारत के खाते में नहीं जुड़ा और आज जीतू ने एक और जबरदस्त प्रदर्शन से भारत का स्वर्णिम खाता खोल दिया।
 
50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू ने फाइनल में 230.1 अंक का विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। जीतू का इस विश्वकप में यह तीसरा पदक है। वह इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत चुके हैं और उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
 
भारत की इस खुशी को दोगुना किया अमनप्रीत सिंह ने जिन्होंने 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता।
इस तरह भारत के पास इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों आ गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से मरे नाराज