भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का यह था टर्निंग पाइंट...
मोहाली। रविवार को यहां भारत की ऑस्ट्रेलिया जैसी कद्दावर टीम पर 6 विकेट से फतह का जश्न पूरा देश मना रहा है। विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का 'सुपर संडे' तो मनाया ही साथ ही साथ पूरे देश को रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर रंगों की जगह 'रनों होली' की खेलने का तरीका भी बता दिया। इस पूरे मैच का टर्निंग पाइंट भारतीय पारी का 18वां ओवर रहा।
जीत
के लिए 161 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव में थी। दबाव तो 17 ओवरों के बाद तक था क्योंकि तब भारत पर 18 गेंदों में 39 रन बनाने का तनाव था। मैदान पर विकेट के एक सिरे पर खूंटा गाड़कर बैठे विराट कोहली पर सबसे ज्यादा तनाव में थे लेकिन उन्होंने यह तनाव जगजाहिर होने नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 18वां ओवर डालने के लिए गेंद जेम्स फॉकनर को सौंप दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे फॉकनर को ओवर सौंपकर अपनी ही कब्र खोदने जा रहे हैं। विराट फॉकनर के इस ओवर में गेंद पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े।
विराट के बल्ले ने फॉकनर की गेंदों का भुर्ता बना डाला। उनके इस 18वें ओवर में विराट ने लगातार 2 चौके और एक छक्का लगाया। 2 रन लिए और फिर लेग बाय का रन लिया। इस तरह विराट ने कुल 17 रन निकाले और धोनी ने 2 रन। इस तरह फॉकनर कुल 19 रन कुटवा बैठे। 17 ओवर में जहां भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन था, जो 18 ओवर के बाद 4 विकेट पर 141 रन हो गया था। यानी 12 गेंदों पर भारत जीत से 20 रन दूर खड़ा हुआ था।
नील के 19 ओवर में विराट ने लगातार 4 चौके जड़कर कुल 16 रन बटोरे और मैच के सारे सूत्र भारत के हाथों में सौंप दिए। भारत का स्कोर हो गया 4 विकेट खोकर 157 रन यानी अंतिम 6 गेंदों पर जीत का चौका लगाने की रस्म निभाई जानी शेष रह गई थी, जिसे कप्तान धोनी ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर पूरी कर दी। विराट और धोनी के बीच मात्र 31 गेंदों पर 67 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई गई।
20वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी का चौका जड़ते ही मोहाली में पंजाब क्रिकेट स्टेडियम का पूरा स्टेडियम झूम गया और पूरा देश जश्न में डूब गया। टीम इंडिया की जीत पर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमिताभ बच्चन, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसिी हस्तियों ने विराट और धोनी को बधाई दी।
देश के प्रमुख शहरों में क्रिकेट के दीवाने तिरंगे के साथ सड़कों पर निकल आए। विराट कोहली, धोनी और टीम इंडिया क नारे तिरंगे ध्वज के साथ गूंज उठे। देर रात तक देश में जश्न का दौर जारी रहा। (वेबदुनिया न्यूज)