बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, T20 Match
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (00:48 IST)

विराट ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा

Virat Kohli
गुवाहाटी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसके कारण मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त मिली।
 
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी। शुरुआत में मुश्किल हुई। उन्हें भी मुश्किल हुई लेकिन ओस पड़ने के बाद विपक्षी टीम मैच हमसे दूर ले गई। जब परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं होती तो मैदान पर 120 फीसदी देना होता है। यह रवैया मायने रखता है और टीम इसे अपनाती है।’
 
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट लिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की हार से प्रशंसक नाराज, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला