• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli skips comeback match in Mohali for Vamikas Birthday
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (10:05 IST)

वामिका के जन्मदिन से टली विराट की वापसी, नहीं खेलेंगे मोहाली T20I में

कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे : द्रविड़

वामिका के जन्मदिन से टली विराट की वापसी, नहीं खेलेंगे मोहाली T20I में - Virat Kohli skips comeback match in Mohali for Vamikas Birthday
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को यहां कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलेंगे।द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से कल के मैच में नहीं खेलेंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का बुधवार को यानि कि 11 जनवरी को जन्मदिन है। 11 जनवरी को वामिका 3 साल की हो जाएंगी। यह ही वह व्यक्तिगत कारण है जिस कारण से विराट कोहली ने मोहाली में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय से विराम मांगा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली तीन मैचों की श्रृंखला के अगले दो मैच के लिए उपलब्ध होंगे।द्रविड़ ने कहा कि गुरुवार को श्रृंखला के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे।


रोहित और कोहली दोनों 14 महीने बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे हैं।कोहली ने छोटे प्रारूप का अंतिम मैच नवंबर 2022 में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा था।