गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Kedar Jadhav
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (23:23 IST)

विराट के साथ खेलने का मौका पाकर खुश हैं केदार

विराट के साथ खेलने का मौका पाकर खुश हैं केदार - Virat Kohli, Kedar Jadhav
पुणे। भारतीय क्रिकेटर और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने केदार जाधव ने कहा है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वे कप्तान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर सके और उन्हें करीब से खेलते देख पाए।
भारत की मुश्किल जीत में अपनी 120 रनों की शतकीय पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने केदार की कप्तान विराट ने भी जमकर प्रशंसा की है। केदार ने मुश्किल परिस्थिति में मैच को संभाला और एक छोर पर विराट के साथ 200 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 351 रनों का लक्ष्य भी दिला दिया। 
 
31 वर्षीय केदार ने मैच के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए मैच जीत सका और वह भी अपने घरेलू मैदान पर। मेरे माता-पिता, पत्नी और बच्चों के सामने मैंने यह उपलब्धि हासिल की।
 
उन्होंने कप्तान विराट को उनमें भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं इतनी देर तक केवल विराट की वजह से खेल सका, क्योंकि उन्होंने मुझे दिखाया कि कैसे इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया जाता है। मैंने पहले ही बल्लेबाजी के कई मौके गंवाए हैं। मैंने विराट के साथ भी बल्लेबाजी करने के और उन्हें करीब से देखने के कई मौके गंवाए हैं।
 
6ठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केदार ने साथ ही कहा कि विराट जैसे खिलाड़ी के साथ चलना बहुत मुश्किल है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ उनके खेल में सुधार आएगा। इस बीच 46 रनों पर 2 विकेट और नाबाद 40 रनों की अहम पारी खेलने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया। हमने बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया। केदार और विराट की इसके लिए तारीफ की जानी चाहिए। हमें इससे आत्मविश्वास मिला है कि हम कैसे भी हालात में मैच जीत सकते हैं। (भाषा)
Virat Kohli, Kedar Jadhav, cricket news in Hindi, India, विराट कोहली, केदार जाधव, हिन्दी में क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली बने केदार जाधव के 'फैन'