गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh scores ten runs in one ball against South Africa
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (17:30 IST)

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 गेंद में बनाए 10 रन (Video)

बंगलादेश के चार विकेट झटक दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर कसा शिकंजा

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 गेंद में बनाए 10 रन (Video) - Bangladesh scores ten runs in one ball against South Africa
BAVvsSA चटगांव में बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब बांग्लादेश बल्लेबाजी करने आई तो एक ऐसा स्कोर देखने को मिला जो अमूमन देखा नहीं जाता। बांग्लादेश के पहले गेंद पर 10 रन थे।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज मुत्तुस्वामी ने दो बार पिच पर पैर रखे जिससे बांग्लादेश को 5 अतिरिक्त रन पेनल्टी के तौर पर दिए गए। वहीं 1 गेंद बाद ही रबाड़ा ने वाइड गेंद डाली जो सीमा पार चली गई। ऐसे में स्कोर 1 गेंद पर 10 रन हो गया।
हालांकि इसके ठीक बाद ही बंगलादेश ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में 10 रन के स्कोर पर शादमान इस्लाम (0) का विकेट गवां दिया। उसे कगिसो रबाड़ा ने आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में रबाडा ने जाकिर हसन (दो) को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में डेन पैटरसन ने महमुदुल हसन जॉय (10) को मारक्रम के हाथों कैच आउट करा दिया। सातवें ओवर में केशव महाराज ने हसन महमूद (तीन) को बोल्ड आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगलादेश ने चार विकेट पर 38 रन बना लिये है और मोमिनुल हक (नाबाद छह) और नजमुल शान्तो (नाबाद चार) रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगलादेश अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 537 रन पीछे है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। डेन पैटरसन और केशव महाराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कल दो विकेट पर 307 रनों से आगे खेलना शुरु किया। तैजुल ने डेविड बेडिंघम (59) को आउट कर आज दिन का पहला विकेट लिया। इसके बाद तैजुल ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे टोनी डीजॉर्जी (177) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। काइल वेरेन (शून्य) और रायन रिकलटन (12) रन बनाकर आउट हुये। वियान मुल्डर और सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए टीम के लिए रन बटोरे। पारी घोषित किये जाने के समय वियान मुल्डर (नाबाद 105) और सेनुरन मुथुसामी (नाबाद 68) क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका ने दिन के आखिरी सत्र में 144.2 ओवर में छह विकेट पर 575 के स्कोर पर पारी घोषित की।

इस तरह टोनी डीजॉर्जी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और वियान मुल्डर (105) रन के शतकीय प्रहार से दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 575 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित करने बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश के 38 रन पर चार विकेट झटकर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है।
ये भी पढ़ें
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की पगार कटी, प्रिंस ने इस कारण दिया बलिदान