शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Kedar Jadhav
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (23:31 IST)

विराट कोहली बने केदार जाधव के 'फैन'

विराट कोहली बने केदार जाधव के 'फैन' - Virat Kohli, Kedar Jadhav
पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पहले वनडे 'टेस्ट' को बखूबी पास कर लिया और इसके लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिली लेकिन उनके हिसाब से इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केदार जाधव तारीफ के असल हकदार हैं।
सीरीज के रविवार को हुए पहले वनडे में इंग्लैंड ने भारत के सामने 350 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंदें शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया। यह मैच विराट का बतौर वनडे में आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने के बाद पहला मैच था और उन्होंने इसमें 122 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ केदार ने 120 रन बनाकर दिया।
 
तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान विराट ने मैच के बाद केदार की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के लिए जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केदार के लिए एक ही शब्द है 'बेमिसाल'। उन्होंने स्पिनरों पर बहुत दबाव बनाया और यह काफी रणनीति के साथ बनाई गई शानदार पारी थी। कुछ शॉट जो उन्होंने खेले, वे तो काबिलेतारीफ हैं। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।
 
एक वक्त जब भारत ने 63 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए तो विराट और केदार ने अकेले ही 200 रन जोड़कर स्कोर 263 तक पहुंचा डाला और टीम को रोमांचक जीत दिला दी। विराट ने कहा कि एक ऐसे खिलाड़ी की हमें जरूरत थी, जो इस स्थिति में खेल सके, रन बना सके जिसे पता हो कि इस पिच पर दूसरी पारी में भी कैसे खेलना है। केदार के शॉट्स जबरदस्त थे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी ऐसे ही की जाती है। मैं खुश हूं कि मैं दूसरे छोर पर उनके साथ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट, अश्विन, जडेजा क्रिकइंफो पुरस्कारों की होड़ में