खेल की दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप हैं कोहली : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
नई दिल्ली। रांची में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए उन्हें खेल की दुनिया का डोनाल्ड ट्रंप बताया है।
'द डेली टेलीग्राफ' में प्रकाशित एक लेख में भारतीय कप्तान विराट की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई है। अखबार के लेख में लिखा है, 'विराट खेल की दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह ही विराट ने भी हर चीज के लिए मीडिया को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है।'
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपोर्टिंग स्टॉफ है और भारत को उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अब तक हुए तीन मैचों के दौरान खेल से ज्यादा विवाद सुर्खियों में रहे हैं। (वार्ता)