गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli has a golden chance in Perth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (14:11 IST)

विराट के पास ऐसा मौका जो किसी भारतीय कप्तान ने नहीं भुनाया

विराट के पास ऐसा मौका जो किसी भारतीय कप्तान ने नहीं भुनाया - Virat Kohli has a golden chance in Perth
पर्थ। दूसरे टेस्ट मैच के लिए जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो कप्तान विराट कोहली के पास एक ऐसा अवसर होगा जो इससे पहले मिला तो दूसरे भारतीय कप्तानों को भी है  लेकिन इसे कोई भुना नहीं पाया।  
पर्थ का टेस्ट अगर टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया तो वह इस सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी। ऐसा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने कभी नहीं किया। सौरव गांगुली की कप्तानी में 1-0 की बढत मिली थी लेकिन सीरीज बराबरी पर रूकी।
 
2-0 की बढ़त से यह तो तय हो जाएगा कि भारत यह सीरीज हार नहीं रहा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1-2 से हारा था। 
 
अब देखना होगा कि इस मौके का फायदा विराट कोहली उठा पाते हैं या फिर पहले की तरह ही हाथ को आया मुंह न लगा वाली स्थिती होती है। 
ये भी पढ़ें
पर्थ की घसियाली पिच पर क्यूरेटर ने कहा, हम उछाल वाली विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं