शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Babar Azam, Pakistani batsman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (22:28 IST)

विराट नंबर वन, उनसे मेरी तुलना ठीक नहीं : बाबर आजम

विराट नंबर वन, उनसे मेरी तुलना ठीक नहीं : बाबर आजम - Virat Kohli, Babar Azam, Pakistani batsman
नई दिल्ली। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताते हुए उनसे अपनी तुलना को अनुचित बताया है। 29 वर्षीय विराट मौजूदा समय में तीनों प्रारुप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी बदौलत वह वनडे और ट्वंटी-20 रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं जबकि टेस्ट में वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर हैं।


विराट मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हैं और स्मिथ, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं जबकि आज़म के प्रदर्शन की बदौलत उनकी तुलना इन महान खिलाड़ियों से की जाने लगी है। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने भी पिछले साल आजम की तुलना विराट से की थी। लेकिन अब आजम का मानना है कि वह इस लायक नहीं कि उनकी तुलना नंबर वन विराट से की जाए।

आजम ने क्रिकइंफो के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और बड़े खिलाड़ियों से उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए। आजम ने कहा, वह मेरी तुलना एक बड़े खिलाड़ी से करते हैं। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन यह कोच की निजी राय है। शायद करियर के शुरुआती दिनों में मेरे आंकड़े विराट के साथ मिलते हो। लेकिन वह दुनिया के नंबर एक और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऐसा बनने के लिए मुझे भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उच्च दर्जे का अच्छा  प्रदर्शन करना होगा।

भारतीय कप्तान विराट ने अब तक 63 टेस्ट मैचों में 5268 रन, 202 एकदिवसीय मैचों में 9030 रन और 55 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1956 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में 15 अर्धशतक और 20 शतक, वनडे में 45 अर्धशतक और 32 शतक तथा ट्वंटी-20 में 18 अर्धशतक लगाए हैं। 'रन मशीन' विराट टेस्ट में अब तक छह दोहरे शतक बना चुके हैं।

23 साल के आजम ने बताया कि वह क्रिकेट के शुरुआती दिनों से दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी को देखना पसंद करते थे। लेकिन मौजूदा समय में वह विराट कोहली और हाशिम अमला की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं। किस्तानी बल्लेबाज ने कहा, क्रिकेट के शुरुआती दिनों में एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी को देखना पसंद करता था। मैं काफी नजदीक से उनको फॉलो करता था। मैंने नेट पर और कई मैचों में उनके जैसे बल्लेबाजी करने की कोशिश की।

बल्लेबाज ने कहा, लेकिन फिर बाद में मैं अपना स्वभाविक खेल खेलने लगा और मौजूदा समय में विराट कोहली और हाशिम अमला की बल्लेबाजी को फॉलो करता हूं। आजम ने टेस्ट में 11 मैचों में 475 रन, वनडे में 36 मैचों में सात शतकों की मदद से 1758 रन और 14 ट्वंटी-20 मैचों में 468 रन बनाए हैं।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट और अनुष्का के इटली में शादी करने पर भाजपा विधायक ने उठाया सवाल...