शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मई 2016 (15:58 IST)

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए विराट कोहली

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए विराट कोहली - Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय 'रन मशीन' विराट कोहली खेल के किसी फॉर्मेट में किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए।

 
विराट ने आईपीएल-9 में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता लेकिन यह उनका थोड़ा दुर्भाग्य रहा कि उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम खिताब नहीं जीत पाई और वे एक सीरीज में 1,000 रन बनाने का जादुई आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाए। विराट 2 रन के मामूली अंतर से महानतम बल्लेबाज ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए।
 
27 वर्षीय विराट ने फाइनल में 54 रन की पारी खेली लेकिन उनका आउट होना मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब ले उड़ी। 
 
ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था, जो किसी एक सीरीज में आज तक सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने उस एशेज सीरीज में 5 मैचों में 139.14 के औसत और 4 शतकों की मदद से 974 रन बनाए थे।
 
यदि एकदिवसीय सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1981-82 की बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज में 14 मैचों में 68.60 के औसत से 686 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। ट्वंटी-20 की एक सीरीज में वेस्टइंडीज में क्रिस गेल के नाम 733 रनों का रिकॉर्ड विराट पहले ही काफी पीछे छोड़ चुके थे। 
 
विराट ने आईपीएल-9 में 81.03 के औसत और 152.03 के शानदार स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट ने 2016 में अब तक ट्वंटी-20 मैचों में 50 से अधिक के कुल 18 स्कोर बना दिए हैं, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था जिन्होंने 2012 में 50 से अधिक के 16 स्कोर बनाए थे।
 
विराट ने इसके साथ ही आईपीएल में 4,000 रन पूरे कर लिए और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने। हालांकि बाद में सुरेश रैना भी 4,000 रन पूरे कर उनकी कतार में शामिल हो गए। 
 
विराट ने आईपीएल-9 के 16 मैचों में 75, 79, 33, 80, नाबाद 100, 14, 52, नाबाद 108, 20, 7, 109, नाबाद 75, 113, नाबाद 54, शून्य और 54 के स्कोर बनाए।
 
इस टूर्नामेंट में विराट के 4 शतक किसी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक हैं। माइकल क्लिंगर ने 2015 के नेटवेस्ट ब्लास्ट टी-20 में 3 शतक बनाए थे। आईपीएल में कुल शतक बनाने के मामले में विराट से आगे उनके टीम साथी क्रिस गेल हैं जिनके नाम 5 शतक हैं।
 
दिलचस्प बात है कि विराट ने अपनी पहली 180 ट्वंटी-20 पारियों में कोई शतक नहीं बनाया था लेकिन उसके बाद उन्होंने 9 पारियों में 4 शतक ठोंक डाले। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वॉर्नर ने सनराइजर्स की टीम में युवाओं को किया प्रेरित : लक्ष्मण