• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, VVS Laxman, Sunrisers Hyderabad, IPL 9
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मई 2016 (17:37 IST)

वॉर्नर ने सनराइजर्स की टीम में युवाओं को किया प्रेरित : लक्ष्मण

वॉर्नर ने सनराइजर्स की टीम में युवाओं को किया प्रेरित : लक्ष्मण - David Warner, VVS Laxman, Sunrisers Hyderabad, IPL 9
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी की  प्रशंसा की जिन्होंने शानदार तरीके से अगुवाई करते हुए टीम को पहला इंडियन प्रीमियर लीग  खिताब दिलाया। लक्ष्मण ने कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई ने टीम के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित  किया।
सनराइजर्स ने बीती रात यहां हुए आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पराजित कर  खिताब हासिल किया। लक्ष्मण ने वॉर्नर की तारीफ करते हुए टूर्नामेंट की वेबसाइट से कहा कि मुझे लगता है कि उसने  शानदार नेतृत्व किया।

लक्ष्मण ने कहा कि वह प्रेरणादायी खिलाड़ी है, जो काफी सकारात्मक होने के साथ आक्रामक  भी है। उसके इस व्यवहार से काफी युवा प्रभावित हुए। लेकिन जिस तरह से उसने टीम का  सबसे अहम सदस्य होने के साथ-साथ दबाव के बावजूद अच्छी बल्लेबाजी की, वह अद्भुत है।
 
वॉर्नर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 60.57 के औसत  से रन जुटाए जिसमें 50 से ज्यादा रन की 9 पारियां शामिल हैं। लक्ष्मण को लगता कि वॉर्नर  ने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं, बल्कि टीम की अगुवाई करते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन  किया।
 
उन्होंने कहा कि उसने प्रत्येक मुकाबले में प्रभावित किया। मुझे लगता है कि वह गेंदबाजों का  कप्तान है। वह अपने गेंदबाजों को पूरी आजादी देता है, विशेषकर जब चीजें उनके हक में नहीं  होती, क्योंकि ऐसे समय में आपको अपने कप्तान के समर्थन की जरूरत होती है और हमारे  गेंदबाजों को अपने कप्तान से यही मिला।
 
लक्ष्मण ने कहा कि वह सिर्फ एक अनुभवी कप्तान ही नहीं है बल्कि उसने जिस तरह से टीम  का नेतृत्व किया है, वह शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करना जारी रखेगा। वह मैच  विजेता है और हमारे लिए कप्तान के तौर पर बेहतरीन है। 
 
सनराइजर्स को चोटिल हुए आशीष नेहरा के हटने से करारा झटका लगा था लेकिन अन्य  गेंदबाजों ने मौके पर बढ़िया खेल दिखाया। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले आईपीएल सत्र में  प्रभावित किया और इस बार भुवनेश्वर कुमार फिट थे और उन्होंने सटीक गेंदबाजी की तथा 23  विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। बाएं हाथ के तेज  गेंदबाज बरिंदर सरन ने भी टीम के लिए अहम योगदान किया।
 
लक्ष्मण ने कहा कि जब हम नीलामी में गए थे तो बहुत स्पष्ट थे कि हमें अपनी टीम में एक  बेहतरीन गेंदबाज चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में हमें महसूस हुआ है कि अंतत: वो गेंदबाज ही हैं,  जो आपको मैच में जीत दिलाते हैं और हम काफी भाग्यशाली रहे कि हमारे पास काफी अच्छे  गेंदबाज रहे, जो रक्षात्मक ही नहीं थे बल्कि आक्रामक गेंदबाज भी थे जिन्होंने विकेट हासिल  किए।
 
उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा हमारे लिए टूर्नामेंट के शुरू में काफी अच्छा रहा, लेकिन  दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह चोट के कारण बाहर हो गया। युवराज सिंह ने चोट के बाद वापसी की।  वह और नेहरा दोनों ग्रुप में अच्छे अगुवा रहे। लेकिन जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार और  मुस्तफिजुर रहमान ने टूर्नामेंट में मुख्य गेंदबाज की जिम्मेदारी निभाई, वह शानदार रहा।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फ्रांस की आखिरी उम्मीद रिचर्ड गास्के क्वार्टर फाइनल में