शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan have mental block over playing India in World cup, icc tournaments Misbah-ul-Haq C
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (13:14 IST)

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह, misbah ul haq t20 world cup virat kohli - Pakistan have mental block over playing India in World cup, icc tournaments Misbah-ul-Haq C
India vs Pakistan T20 World Cup Misbah ul Haq Virat Kohli : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक (Misbah-ul-Haq) का मानना है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जब उनकी टीम का सामना भारत से होगा तो उसके लिए आगे निकलना मुश्किल होगा क्योंकि ऐसा लगता है कि ICC Tournament में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेलने को लेकर उनकी टीम मानसिक रूप से पिछड़ जाती है।
 
अमेरिका में एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के संभवतः सबसे बहुप्रतीक्षित लीग चरण के मैच में भारत और पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगे। भारत सात टी20 विश्व कप मुकाबलों में सिर्फ एक बार (2021 में) पाकिस्तान से हारा है।

मिसबाह ने बुधवार को ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ पर कहा, ‘‘जब विश्व कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य या मानसिक अवरोध कहते हैं। पाकिस्तान को बहुत कुछ करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह एक मजबूत गेंदबाजी क्रम और दो अच्छे स्पिनरों के साथ एक बहुत ही कुशल भारतीय टीम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) सिराज और हार्दिक (पंड्या) जैसे स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर कई गुना बढ़ गई है। मानसिक रवैया बहुत मायने रखता है और ऑस्ट्रेलिया मानसिक पक्ष को सबसे अच्छी तरह संभालता है।
 
मिसबाह ने कहा कि उनके देश के खिलाफ कुछ यादगार पारियां खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बड़ा खतरा होंगे, हालांकि मौजूदा आईपीएल (IPL) में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कोहली एक बड़ा कारक बनने जा रहे हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। उनका मानसिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा है। वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं, दबाव नहीं।’’
 
मिसबाह ने कहा, ‘‘विराट कोहली का प्रभाव निश्चित रूप से होगा। वह एक शीर्ष स्तरीय क्रिकेटर है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं, स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। अच्छे खिलाड़ी इन आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं।’’
 
मिसबाह अब भी 2007 में पहले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ गलत तरीके से मारे गए स्कूप शॉट को नहीं भूले हैं।
 
पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए थे, मिसबाह ने फाइन लेग के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन एस श्रीसंत ने कैच पकड़ लिया और पाकिस्तान 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रन पर आउट हो गया और भारत चैंपियन बना।
 
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा 2007 की महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धि को दोहरा सकते हैं, बशर्ते टीम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा अकेले कप नहीं जीत सकते, यह हमारे बारे में है, मेरे बारे में नहीं। हम जितना अधिक ‘हम’ की तरह खेलेंगे, आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।’’
 
हरभजन ने यह भी कहा कि लंबे और थका देने वाले आईपीएल का असर निश्चित रूप से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ेगा और उन्होंने रोहित एंड कंपनी को विश्व कप को इस लुभावनी लीग का एक विस्तारित हिस्सा मानने की सलाह दी।
 
हरभजन ने विश्व कप के लिए तैयार की जा रही पिचों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिचों के बारे में कोई नहीं जानता। अभ्यास मैचों से टीम संयोजन के बारे में अंदाजा लग जाएगा।’’
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा, ‘‘दो स्पिनर हमारी ताकत हैं। हार्दिक (पंड्या) तीसरे तेज गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज हैं। भारत के पास बहुत मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL में अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ प्रदर्शन ले जा रहा है उन्हें भारतीय टीम के करीब