मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umesh Yadav jasprit bumrah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (11:25 IST)

उमेश, बुमराह और कुलदीप को आखिरी टी-20 के लिए विश्राम

उमेश, बुमराह और कुलदीप को आखिरी टी-20 के लिए विश्राम - Umesh Yadav jasprit bumrah
चेन्नई। तेज गेंदबाज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है।
 
 
पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को यहां होने वाले आखिरी टी20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय टीम प्रबंधन ने उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को चेन्नई में होने वाले तीसरे टी20 में आराम देने का फैसला किया है।’ 
 
भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में पहला टी20 मैच खेलेगी। 
 
तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम : 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल 
 
पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिंगजियाओ से हार कर सिंधू चीन ओपन से बाहर