मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Travis Head sold to Sunrisers Hyderabad at a decent price
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:47 IST)

विश्वकप सेमी और फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड को 6.8 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा

विश्वकप सेमी और फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड को 6.8 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा - Travis Head sold to Sunrisers Hyderabad at a decent price
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्वकप सेमी और फाइनल के हीरो रहे ट्रेविस हेड को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 6.8 करोड़ रुपए की रकम मिली है। दुबई में हो रहे  आईपीएल नीलामी में ट्रेविस हेड के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंत में बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी। ट्रेविस हेड का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए का था लेकिन उन्हें 6.8 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया को छठी बार एकदिवसीय विश्वकप का चैंपियन बनाने में ट्रैविस हेड का अहम योगदान रहा। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त पारियां खेलते हुए दोनों मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई थी। हेड ने विश्वकप के पांच मैचों में 44 की औसत से 220 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में ना केवल 137 रन लगाकर ऑस्ट्रेलिया को छठवां खिताब जिताया बल्कि मैच को एकतरफा बना दिया।इससे पहले सेमीफाइनल में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया था। उन्होंने 2 विकेट के साथ ही तेजी से 40 रन बनाए थे।

यह वनडे विश्वकप में किसी खिलाड़ी द्वारा रनों का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 1996 में अरविंद डिसिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन नाबाद बनाए थे।


भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई।आईपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘‘हम उसे (ट्रेविस हेड को) अपने साथ जोड़ना चाहते थे क्योंकि हमें पारी का आगाज करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम उसे इस कीमत पर अपने साथ जोड़ लेंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।’’