शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tiger memon, arrested, India still not happy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (01:04 IST)

पाक में टाइगर मेमन की गिरफ्तारी, खुश नहीं हुआ भारत

पाक में टाइगर मेमन की गिरफ्तारी, खुश नहीं हुआ भारत - Tiger memon, arrested, India still not happy
बुधवार को मीडिया में खबरें आईं कि पाकिस्तान में टाइगर मेमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया में इस बात को लेकर लोगों ने भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं दी।

कुछ समय बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस संबंध में सफाई देते हुए बताया कि वह भारत का मोस्ट वांटेड टाइगर मेमन नहीं है बल्कि एक दूसरा अपराधी है जिसका नाम टाइगर मेमन है। 
 
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टिवी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल में पोस्ट किया कि पाकिस्तान की साइबर क्राइम विंग एफआईए ने टाइगर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद चैनल ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि यह व्यक्ति महिलाओं को सोशल मीडिया वेबसाइट्स से महिलाओं को जान से मारने की धमकी देता था। ये दोनों ट्वीट्स उर्दू में थे। 
 
खबरों के मुताबिक इस अपराधी का नाम फारकन उर्फ टाइगर मेमन है। वह कथित रूप से महिलाओं को फेक फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल करते हुए ब्लैकमेल करता था। 
 
मुंबई हमलों में वांछित टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन को हाल ही में फांसी दी गई थी। टाइगर मेमन पर 1993 में मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में कुल 257 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके अलावा भी टाइगर मेमन पर और कई अपराध लंबित हैं।