रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T-20, Cricket Tournament, Rashid Khan, 4 Ball 4 Wickets
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (14:37 IST)

टी-20 अं‍तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद ने रचा इतिहास

4 गेंद पर 4 विकेट

T-20
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

 
 
राशिद खान दुनिया के पहले गेंदबाज है जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 4 गेंद पर 4 विकेट चटकाए हो। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए राशिद ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर एक और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर तीन विकेट लिए। इस तरह से वे टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी गेंदबाज ने चार गेंद में चार विकेट लिए हैं। इससे पहले विश्व कप 2007 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट लिए थे। 
 
उल्लेखनीय है कि लेग स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक सहित 5 विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने रविवार को यहां आयरलैंड को तीसरे अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 32 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया। फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
अब आसानी से खरीद सकेंगे मारुति की कारें, कंपनी ने बनाई यह योजना