बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi, Chris Gayle, Rashid Khan, Andre Russell
Written By

आफरीदी, गेल, राशिद बिखेरेंगे अफगान लीग में जलवा

आफरीदी, गेल, राशिद बिखेरेंगे अफगान लीग में जलवा - Shahid Afridi, Chris Gayle, Rashid Khan, Andre Russell
नई दिल्ली। शाहिद आफरीदी, क्रिस गेल, राशिद खान, आंद्रे रसेल और ब्रैंडन मैकुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के शुरुआती संस्करण में जलवा बिखेरने उतरेंगे। 

 
इन सभी खिलाड़ियों को ट्वंटी 20 लीग की फ्रेंचाइजियों ने अपना 'आइकन' खिलाड़ी चुना है। अफगान लीग के पहले संस्करण में पांच टीमें पकतिया, काबुल, बल्ख, नांगरहार और कंधार शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों की 17 से 20 सदस्यीय टीमें हैं।
 
सभी टीमों ने स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा पांच-पांच विदेशी और एक एसोसिएट खिलाड़ी को रखा जाएगा जिन्हें ड्राफ्ट सिस्टम से चुना जाएगा।

17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ियों में क्रिस जार्डन, तिषारा परेरा, ल्यूक रोंची, वाएने पार्नेल, कोलिन मुनरो, रवि बोपारा, मिशेल मेक्लेनेगन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग और वहाब रियाज जैसे चेहरे शामिल हैं। 
 
दूसरी ओर एसोसिएट टीमों में संदीप लामिछाने, कैलम मैकलियोड और रेयान टेन डोएशाटे चर्चित चेहरे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आफरीदी पकतिया टीम के आइकन खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान की नई सनसनी और स्टार स्पिनर राशिद को काबुल टीम का चेहरा बनाया गया है।

इसके अलावा बल्ख टीम के आइकन कैरेबियाई तूफान गेल, नानघरहार के आंद्रे रसेल और कंधार के आइकन खिलाड़ी मैकुलम हैं।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर कुक को दी विदाई, एंडरसन बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज