• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali T20 Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2019 (18:18 IST)

सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी : महाराष्ट्र ने बंगाल को 7 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी : महाराष्ट्र ने बंगाल को 7 विकेट से हराया - Syed Mushtaq Ali T20 Trophy
इंदौर। कप्तान राहुल त्रिपाठी की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप 'ए' के मैच में बंगाल को 7 विकेट से शिकस्त दी। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। महाराष्ट्र ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
बंगाल की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 3 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। 25 रन तक आधी टीम पैवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान मनोज तिवारी (41) ने शाहबाज अहमद (नाबाद 60) के साथ 6ठे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। शाहबाज ने 44 गेंदों की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। डोमनिक मुथुस्वामी महाराष्ट्र के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। सत्यजीत बच्चाव ने 2 विकेट चटकाए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 46 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए। उन्हें रोहित मोटवानी (36) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। राहुल ने इसके बाद विकेटकीपर निखिल नाइक (नाबाद 18) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 52 रन जोड़े। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रोमाह के गोल ने आइजोल एफसी की जीत सुनिश्चित की