रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Peter Handscab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (20:31 IST)

वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं पीटर हैंड्सकोंब

वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं पीटर हैंड्सकोंब - Peter Handscab
बेंगलुरु। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाकर हैरान करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकोंब ने कहा है कि वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं और काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार हैं।
 
हैंड्सकोंब को विजाग में भारत के खिलाफ पहले टी20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह की गई जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है।
 
हैंड्सकोंब ने कहा, मैं विकेटकीपिंग कर सकता हूं, मुझे सिर्फ इतना सुनिश्चित करना होगा कि मैं फिट रहूं जिससे कि 50 ओवर के मैच में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद भी चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं विकेटों के बीच तेजी से दौड़ सकूं और टीम के लिए सब कुछ सही कर सकूं।
 
कैरी के पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है लेकिन हैंड्सकोंब मौका मिलने पर पूरे दौरे के दौरान विकेटकीपर की भूमिका जारी रखना चाहते हैं।
 
क्रिकेट.काम.एयू ने हैंड्सकोंब के हवाले से कहा, टी20 में चीजें काफी तेजी से होती हैं। एकदिवसीय मैचों में चीजें थोड़ी कड़ी हो सकती हैं। विशेषकर भारत में थोड़ी गर्मी के बीच और स्पिन की अनुकूल पिचों पर विकेटों के करीब अधिक खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने कहा, इसलिए यह थोड़ा कड़ा हो सकता है लेकिन मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।
 
हैंड्सकोंब ने 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान सहायक कोच और विश्व कप विजेता विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में सुधार का श्रेय उन्हीं को दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को तीन विकेट से हराया था। दूसरा टी20 बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
हवाई हमलों से हड़बड़ाया पाक, सीमा पर करने लगा गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब...