गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina becomes father for second time, share photo on social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (18:08 IST)

सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर - Suresh Raina becomes father for second time, share photo on social media
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी प्रियंका ने सोमवार को पुत्र को जन्म दिया।

सुरेश रैना ने यह खुशखबरी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ साझा की। उन्होंने साथ ही प्रशंसकों को अपने बेटे का नाम भी बताया। उन्होंने अपने बेटे का नाम रियो रैना रखा है।

रैना ने ट्‍विटर पर लिखा, 'सभी चीजों की शुरुआत- आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई का स्वागत करने पर गर्व है - रियो रैना। हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो, सभी के जीवन में शांति, नवीकरण और समृद्धि लाए।'
 
रैना की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के टीम साथी हरभजन सिंह ने रैना को बधाई दी है। रैना और प्रियंका की इससे पहले एक बेटी ग्रेसिया है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था।
 
चेन्नई टीम में रैना ‘चिन्ना थाला’ के नाम से जाना जाता है और चेन्नई टीम ने उनके बेटे का स्वागत ‘कुट्टी थाला’ के नाम से किया है।
ये भी पढ़ें
आईओसी और जापान के फैसले का सम्मान करेंगे : चीन