• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOC and Japan will respect the decision: China
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (18:24 IST)

आईओसी और जापान के फैसले का सम्मान करेंगे : चीन

IOC
बीजिंग। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के स्रोत देश चीन ने कहा है कि वह टोक्यो ओलंपिक को लेकर अंतरष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और मेजबान देश जापान के फैसले का सम्मान करेगा। 

चीन ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के संभावित स्थगन को लेकर जापान और आईओसी जो भी फैसला करेंगे वह उसका सम्मान करेगा और जापान के ओलंपिक का मेजबान होने के नाते हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ओलंपिक को स्थगित करने का समर्थन करता है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, 'हमने उन खबरों को देखा है जिसमें ओलंपिक को स्थगित करने के सुझाव आ रहे है, आईओसी भी कह रहा है स्थगित करने का कोई भी फैसला चार सप्ताह में लिया जाएगा।

इस स्थिति में हम स्पष्ट करना चाहते है कि जापान और आईओसी जो भी निर्णय लेंगे हम उसका सम्मान करेंगे।'
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने सुझाए 2 विकल्प, घर में खुद को बंद करो या फिर जेल जाओ...