गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, Nurul Hassan, fines
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (18:26 IST)

शाकिब अल हसन और नुरुल हसन पर लगा जुर्माना

शाकिब अल हसन और नुरुल हसन पर लगा जुर्माना - Shakib Al Hasan, Nurul Hassan, fines
कोलंबो। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने पर शनिवार को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। शुक्रवार को खेले गए इस मैच से जुड़े एक अन्य घटना में रिजर्व खिलाड़ी नुरुल हसन पर भी आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए को 1 डिमेरिट अंक और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।


शाकिब को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो अपने आचरण से खेल भावना के विपरीत होने से संबंधित है जबकि नूरुल को अनुच्छेद 2.1.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था, जो अपने आचरण से खेल को बदनामी करने से संबंधित है।

शाकिब से जुड़ी घटना बांग्लादेश की पारी की 20वें ओवर में घटी, जब अंपायरों के फैसले से खफा शाकिब पैवेलियन से उतरकर सीमा रेखा के पास पहुंच गए और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया। रिजर्व खिलाड़ी नुरुल श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा से उलझ पड़े और उन्हें उंगली दिखाई।

आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार को शाकिब और नुरुल ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के समक्ष अपनी गलती मानते हुए उनके फैसले को मान लिया। डिमेरिट प्राणाली लागू (22 सितंबर 2016) होने के बाद पहले बार दोनों खिलाड़ियों को डिमेरिट अंक मिला है।

ब्रॉड ने कहा कि शुक्रवार की घटना काफी निराशाजनक थी, क्योंकि आप इस स्तर पर खिलाड़ियों से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं करते। मैं यह समझता हूं कि यह काफी तनावपूर्ण मैच था, क्योंकि फाइनल में पहुंचना दांव पर लगा था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आचरण को कहीं से स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ब्रॉड ने कहा कि यह माफी लायक नहीं था। उन्होंने कहा कि चौथे अंपायर ने शाकिब और विरोध कर रहे खिलाड़ियों को नहीं रोका होता तथा मैदानी अंपायर ने नुरुल और तिसारा को नहीं रोका होता तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका क्रिकेट ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आचरण पर जताया खेद