रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Siksar King, Chris Gayle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (15:42 IST)

2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, बने 'सिक्सर किंग'...

2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, बने 'सिक्सर किंग'... - Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Siksar King, Chris Gayle
रोहित शर्मा ने एडिलेड, ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में रोहित ने 52 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने दो छक्के भी जडे़। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक उन्होंने 89 छक्के लगाए हैं और किसी भी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने में अब रोहित क्रिस गेल से आगे निकल कर नए 'सिक्सर किंग' बन गए हैं।
 
 
इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा ने किसी एक टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ 89 छक्के लगाए हैं जबकि गेल ने 88 छक्के लगाए थे। गेल ने 88 इंटरनेशनल छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। पहले वनडे में भी उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 133 रन की पारी खेली थी। हालांकि, यह मैच भारत 34 रन से हार गया था। 
 
इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। यह चौथी ओपनिंग जोड़ी है, जिन्होंने 90 पारियों में 45 की औसत से ये रन पूरे किए हैं। धवन और रोहित की जोड़ी दूसरी भारतीय और दुनिया में चौथी ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने भागीदारी में 4000 रन बनाए हैं।
 
ये भी पढ़ें
सेना प्रमुख रावत की पाक को चेतावनी, एलओसी पर कड़े कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे हम...