मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant injured in Sydney test
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (11:00 IST)

सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल, जडेजा की चोट ने भी बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी

Rishabh Pant
सिडनी। भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोहनी में चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर हरफनमौला रविंद्र जडेजा को भी गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी। 
 
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली। पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया। चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
 
पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी। वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके। जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे।
 
हरफनमौला रविंद्र जडेजा को भी गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी और मैदान पर उपचार कराना पड़ा। यह देखना होगा कि वह गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें
सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में बीस कंगारू, तीसरे दिन कुल बढ़त 197 रनों की