मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia team wants to play in Brisbane
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जनवरी 2021 (01:36 IST)

लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम - Australia team wants to play in Brisbane
ब्रिसबेन:ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण ब्रिसबेन में लगातार तीसरे दिन लॉकडाउन के बावजूद उनकी टीम वहां भारत के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना चाहती है।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों ने भारतीय टीम के लिये पृथकवास के कड़े नियमों में रियायत देने को लेकर एक दिन पहले ही आपस में बात की है ।
 
स्मिथ ने कहा ,‘‘ जहां तक मेरी जानकारी है, हमारे लिये कुछ नहीं बदला है ।हमें फैसले का इंतजार है । हम खिलाड़ी हैं और जहां बोला जायेगा, वहां खेलेंगे । लेकिन यह तय है कि हम गाबा पर खेलना चाहते है ।’’
 
वह तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। स्मिथ ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है।
 
ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट 15 जनवरी से होना है जबकि इसी सप्ताह होटल का एक पृथकवास कर्मचारी कोरोना वायरस के ब्रिटिश स्ट्रेन की जांच में पॉजिटिव पाया गया जो काफी तेजी से फैलता है ।
 
क्वींसलैंड में उन लोगों के लिये सात दिन का पृथकवास अनिवार्य है जो सिडनी से आ रहे हैं। खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद होटल के कमरों में ही रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को आश्वासन दिया है कि वह क्वींसलैंड सरकार से समझौता करेगा कि खिलाड़ियों को होटल के भीतर ही आपस में मिलने जुलने की अनुमति दी जाये।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Team india की रक्षात्मक बल्लेबाजी, लंच तक 4 विकेट पर 180 रन