शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (17:28 IST)

रविचन्द्रन अश्विन-रवीन्द्र जडेजा 'नंबर वन'

रविचन्द्रन अश्विन-रवीन्द्र जडेजा 'नंबर वन' - Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का तोहफा आईसीसी की ताजा जारी विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर मिला है। यह पहला मौका भी है, जब 2 स्पिनरों ने संयुक्त रूप से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट को 4 दिनों के भीतर समाप्त करते हुए 75 रन से जीत अपने नाम की थी और सीरीज में भी 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा है जिसमें दोनों स्टार स्पिनर अश्विन और जडेजा संयुक्त रूप से नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 
 
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन अपने पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा को बेंगलुरु टेस्ट में 7 विकेट निकालने की बदौलत शीर्ष स्थान मिल गया है। टेस्ट से पूर्व दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी जडेजा की यह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। जडेजा को अपने प्रदर्शन से 32 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है जबकि अश्विन को 14 रेटिंग अंकों का फायदा पहुंचा है और अब दोनों गेंदबाजों के 1 बराबर 892 रेटिंग अंक हैं। अश्विन ने मैच में 8 विकेट लिए थे।
 
आईसीसी रैंकिंग में यह पहला मौका है, जब 2 स्पिनरों ने संयुक्त नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है जबकि 9 वर्षों के बाद 2 गेंदबाज संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचे हैं। आखिरी बार अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन संयुक्त नंबर 1 गेंदबाज बने थे।
 
हालांकि भारतीय टेस्ट कप्तान को बल्लेबाजी रैंकिंग में 1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। विराट का अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्टों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 12 और 15 रन ही बनाए जिसके कारण वे रैंकिंग में 1 स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। साथ ही विराट को 26 रेटिंग अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। बेंगलुरु टेस्ट से पहले उनके 873 रेटिंग अंक थे लेकिन अब उनके 847 रेटिंग अंक हैं।
 
रैंकिंग में शीर्ष 10 में भारत के 2 बल्लेबाज ही शामिल हैं जिसमें विराट तीसरे और चेतेश्वर पुजारा 793 रेटिंग अंकों के साथ 6ठे स्थान पर हैं। 17 और 92 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलकर जीत में योगदान देने वाले पुजारा को उनके इस प्रदर्शन की बदौलत 5 स्थान का फायदा मिला है और वे 11वें स्थान से उठकर 6ठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुजारा को 45 रेटिंग अंकों का भी नफा मिला है।
 
विपक्षी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ 936 रेटिंग अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, वहीं इंग्लैंड के जो रूट विराट से मात्र 1 अंक के फासले पर 847 रेटिंग अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष 20 टेस्ट बल्लेबाजों में भारत के तीसरे खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज को उनके 52 रनों की पारी की बदौलत 2 स्थान का फायदा पहुंचा है और वे अपने 17वें स्थान से अब 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
ऑलराउंडर रैंकिंग में अश्विन अपने शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि बंगलादेश के शाकिब अल हसन फिर से नंबर 1 बन गए हैं। अश्विन के 434 रेटिंग अंक हैं और वे शाकिब से 7 अंक पीछे हैं, वहीं जडेजा 360 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों की तरह शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में भी अश्विन और जडेजा ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 
 
टीम रैंकिंग में भारत अब बेंगलुरु टेस्ट जीतने के बाद नंबर 1 टेस्ट टीम बनी रहेगी और 1 अप्रैल की तय तारीख के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस उपलब्धि के लिए 10 लाख डॉलर की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चुनाव नतीजों से पहले दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स