सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Playing 11, Jos Buttler, Ben Stokes, Chris Woakes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (17:53 IST)

INDvENG : तीसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 को लेकर जोस बटलर असमंजस में

England
इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर जोस बटलर परेशान हो रहे हैं। दरअसल बात यह है कि मारपीट और झगड़े के मामले में फंसे स्टोक्स को ब्रिस्टल अदालत ने निर्दोष करार कर दिया है। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में उनकी जगह कप्तान और जोस बटलर ने क्रिस वोक्स को  दूसरे टेस्ट में शामिल किया था।
 
 
क्रिस वोक्स के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड, भारत को दूसरा टेस्ट मैच हराने में सफल हो पाया था। अब बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई तो क्रिस वोक्स को तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। मेजबान इंग्लैंड टीम शुरुआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।
 
बटलर ने 'स्काई स्पोर्ट्स' पर लिखा है कि नॉटिंघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम का चयन करना मुश्किल होगा। सैम कुर्रेन और क्रिस वोक्स ने पहले 2 टेस्ट मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते हैं और बेन स्टोक्स टीम में वापस आ रहे हैं। यह कोच और कप्तान के लिए एक मुश्किल फैसला होगा।
ये भी पढ़ें
कोच रवि शास्त्री के संकेत, ऋषभ पंत करें मैच दिन का इंतजार