बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan all out for 272, S africa loses top order
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (22:06 IST)

पाक की पारी 272 पर सिमटी, द.अफ्रीका ने 106 पर गंवाए 4 विकेट

पाक की पारी 272 पर सिमटी, द.अफ्रीका ने 106 पर गंवाए 4 विकेट - Pakistan all out for 272, S africa loses top order
रावलपिंडी:पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 145 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 272 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दिन की समाप्ति तक अपने चार विकेट 106 रन पर खो दिए। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में पाकिस्तान से 166 रन पीछे है।
 
पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 145 रन से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 77 रन और फवाद आलम ने 42 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। आजम अपने कल के स्कोर पर ही आउट हो गए। फवाद ने अपने स्कोर में तीन रन का इजाफा किया और 45 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ ने 160 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाकर पाकिस्तान को 272 रन तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिच नोर्त्जे ने 56 रन पर पांच विकेट और केशव महाराज ने 90 रन पर तीन विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका की पारी में डीन एल्गर 15, एडन मारक्रम 32, रैसी वान डेर डुसेन शून्य और फाफ डू प्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय तेम्बा बावूमा 15 और कप्तान क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कौन हैं कैप्टन मूर जिन की याद में काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी